भोपाल: 07 फरवरी 2023 सशस्त्र सेना दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी लक्ष्य से अधिक राशि भोपाल जिले द्वारा संग्रहित की गई। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के अनुकरणीय सहयोग एवं अथक प्रयासों से झंडा दिवस के लिए राशि उपलब्ध कराने के उपलक्ष्य में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा कलेक्टर भोपाल का शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए है।
यह शील्ड एवं प्रशंसा पत्र कर्नल यशवंत कुमार सिंह शौर्य चक्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं उनके पूर्ण स्मरण कर उनके सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर श्री लवानिया ने जिले में निवासरत सभी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में अधिक से अधिक राशि जमा करने के लिए हम सब सदैव प्रयास करते है।
इस अवसर पर प्रभारी संचालक सैनिक कल्याण कमांडर उदय सिंह ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस में हमें यह अवसर देता है कि हम ऐसे युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं निराश्रितों की देखभाल करें। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
उन्होंने कहा कि उनका सम्मान कर अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। कर्नल यशवंत कुमार सिंह शौर्य चक्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एकत्रित की गई राशि से सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणकारी योजना और उनके पुनर्वास में लगाई जाती है।