गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ताइक्वांडो लवर अकादमी के खिलाड़ी को पिछले माह मे हुये जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सर्टिफिकेट आज जिला ताइक्वांडो के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते जी ने वितरण करते हुए शुभकामनाएँ दी I
उसके साथ ही भविष्य मे बेहतर प्रदर्शन करने का मार्गदर्शन दिये और उन्होने कहा की आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो जैसे खेल को हर बालक- बालिका को सीखना चाहिए क्योंकि इससे आत्मरक्षा सहित मानसिक एवं शारीरिक भी मजबूत होते है I
यह बताते हुये उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी जिन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लिये और पदक प्राप्त किये I उसी द्वारान जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव बसंत गौटिया ने बताया की दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हूआ है I जो कि 28 मार्च से राजिस्थान मे होने वाला है जिसमें से जिले के सब जूनियर वर्ग अंडर 16kg मे पूनम यादव एवं कैडेट वर्ग अंडर 56kg मे एम लोकेश भाग लेने जा रहें है! यह जानकारी देते हुये सभी ने खुशी जाहिर किए I