भोपाल: 20 फरवरी 2023 कृषि उपज मंडी करोंद में जिला भोपाल के त्रिदिवसीय जिला स्तरीय भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय के लिए पुरस्कार योजना प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती इंद्रा अशोक मीणा, अध्यक्ष जिला कृषि स्थाई समिति, श्री तुलसीदास जिजोतिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विनोद चौरसिया, अध्यक्ष फार काउ वेलफेयर सोसायटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. अजय रामटेके उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला भोपाल एवं डॉ. सुनील कुमार परनाम संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं संभाग भोपाल द्वारा विभाग का प्रतिनिधित्व किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंतर्गत 51 हजार रूपए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार हेतु 21 हजार रूपए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार हेतु 11 हजार रूपए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी विजेता पशुपालकों को प्रदान की गई तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में हथाईखेड़ा के विनय सिंह की गिर नस्ल की गाय ने सर्वाधिक 18.27 लीटर प्रतिदिन का दुग्ध उत्पादन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार श्री विकास सोलंकी एवं तृतीय पुरस्कार श्री प्रीतम सिंह पाल को दिया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर 5 लीटर कैल्शियम भी प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता डॉ. अंकिता जैन नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई।