ठग गिरोह का साइबर क्राइम ने किया भंडाफोड़

ठगी करने वाले 9 आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

कॉल सेंटर से संचालित हो रही थी फर्जी वेबसाइट

भोपाल क्राइम ब्रांच ने शॉपिंग वेबसाइट के नाम से फर्जी कॉल सेन्टर चलाने वाली गैंग के 9 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है I यह शातिर गैंग सस्ते दामों पर मोबाइल लैपटॉप दिलाने का झांसा देकर अभी तक लगभग 5 लाख रुपए की ठगी कर चुकी हैं I

दरअसल भोपाल की रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल में शिकायत की थी कि उसके साथ मोबाइल और लैपटॉप के नाम पर धोखाधड़ी की गई हैं I

साइबर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तकनीकी साक्ष्यों को जुटाया और नकली कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल समेत सिम कार्ड भी जब्त कर लिए गए I

गिरफ्त में आए यह आरोपी लोगों को ठगने के लिए कॉल सेंटर चलाते थे और लोगों को सस्ते दाम पर मोबाइल लैपटॉप दिलाने के लिए कॉल किया करते थे जो ग्राहक इनके चुंगल में फंस जाता था उसे यह चपत लगा देते थे…..

DCP अमित कुमार ने बताया कि बदमाश उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैI जो ये सभी 1 सप्ताह के अंदर अपना ठिकाना भी बदल लेते थे I