इंदौर: रंगपंचमी का उत्सव हो और इंदौर में इसका रंग पूरे शहर में खासकर राजवाड़ा में न दिखे ऐसा हो नहीं सकता। कोरोना संक्रमण के बाद इस बार इंदौर में निकली गेर से पूरा शहर सतरंगी रंग उत्सव में रंगा दिखा । जहां तक नजर पहुंची, वहां जमीन से लेकर आसमान तक उड़ते रंग-गुलाल नजर आए। इंदौरियंस का उत्साह पूरे जोश पर रंगा दिखा। जैसे-जैसे गेर आगे बढ़ी, लोगों का हुजूम जुड़ता चला गया ।

इस बार एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से गेर में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। इंदौर की इस ऐतिहासिक गेर में कई लोग परिवार के साथ पहुंचे। 3 किलोमीटर से लंबी गेर निकलने का सिलसिला दोपहर 3 बजे के बाद भी चलता रहा। इधर शहर की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में भी लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया। वहीं सराफा बाजार और गोपाल मंदिर के आसपास भी लोग रंग खेलते नजर आए।


अलग अलग शहर के महोत्सव समितियों ने मिलकर अलग अलग गेर निकली जिसमे नगर निगम के महापौर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता के साथ गेर में अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट भी पहुंचे। यहां महिलाएं और युवतियां उनके साथ सेल्फी लेती नजर आईं। जूनियर बिग बी टोरी कॉर्नर रंग पंचमी महोत्सव समिति की ओर से शामिल हुए। वे अभिनेता अमिताभ बच्चन के होली के गानों पर जमकर नाचे। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल थे। इससे एक दिन पहले शनिवार की रात को वे बजरबट्‌टू सम्मेलन में चाचा चौधरी बनकर आए थे।

कमाल का इंदौर: भाजपा और इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर देश के स्वच्छता में न.01 शहर इंदौर की होली के बाद हुई सफ़ाई व्यवस्था की भी सराहना की I