सुरक्षित प्रसव, रक्तदान, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, अंधत्व निवारण पर विशेष जोर**कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा* गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 मार्च 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि प्राप्त करने में जीपीएम जिला को अन्य जिलों की अपेक्षा पीछे होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए भौतिक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने सिविल सर्जन को पोर्टल एंट्री वाले सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करने और पोर्टल में डाटा एंट्री कराने में निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के जरिए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं, अधोसंरचना, वित्तीय प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने विकासखंडवार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने, हाई रिस्क डिलीवरी के प्रकरणों की पहचान कर विशेष सावधानी बरतने, रक्तदान अभियान चलाकर अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, अंधत्व निवारण पर विशेष जोर देने के साथ ही सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि मंे लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जजनी सुरक्षा योजना के तहत जिला चिकित्सालय में सभी पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत योजना का लाभ दिलाने, कलेक्टर के अनुमोदन से सभी लंबित देयको का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने तथा लापरवाह कार्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल एवं उपचार के लिए जिला पुर्नवास केंद्र में बिस्तरों की वर्तमान संख्या 10 को बढ़ाकर और अधिक करने तथा मरवाही में पृथक से पोषण पुर्नवास केंद्र संचालित करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केद्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही जर्जर एवं मरम्मत योग्य स्वास्थ्य केंद्रों का प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिले में शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर घर-घर सर्वे कराने और सभी छूटे हुए लोगों का आयुष्मानकार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. आई नागेश्वर राव, सिविल सर्जन डॉ. बीपी चंद्रा, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, सभी खंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों-मलेरिया, टीकाकरण, पीसीपीएनडीटी, टीबी, कोटपा, अंधत्व निवारण आदि के जिला नोडल अधिकारी उपस्थित थे।