- गौठान क्षेत्रों में संचालित आजीविका गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की वास्तविक जानकारी ही पोर्टल पर एंट्री हो
- कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जन शिकायतों-जनसमस्याओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने नक्शा बटांकन की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदारों को प्रतिदिन, प्रति पटवारी लक्ष्य निर्धारित कर नक्शा बटांकन और राजस्व पंजियों का संधारण 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा केंद्रों में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के साथ ही पंचायत मुख्यालयों में पटवारियों के बैठने की तिथि निर्धारित कर विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों का निराकरण करने तथा निराकृत नहीं होने वाले प्रकरणों पर कारण दर्ज करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत विकासखंडवार साप्ताहिक गोबर खरीदी की समीक्षा की। उन्होने गोबर खरीदी की जानकारी प्रतिदिन पोटर्ल पर दर्ज करने तथा आवर्ती चराई गौठानों में भी गोबर खरीदी और आवर्ती चारागाहों में चारे का रोपण सुनिश्चित कराने कहा। उन्होने कहा कि पंचायत सचिवों के हड़ताल से गोबर खरीदी का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर सुचारू रूप से गोबर खरीदी कराएं तथा गौठान क्षेत्रों में संचालित आजीविका गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की वास्तविक जानकारी ही पोटर्ल पर एन्ट्री हो। उन्होने फर्जी जानकारी एन्ट्री करने वाले पंचायत सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश परियोजना प्रशासक डीआरडीए को दिए।
कलेक्टर ने नरवा विकास के तहत पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा के दौरान लक्षित कार्यो का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी करने तथा तालाब, डबरी, अमृत सरोवर आदि का कार्य बारिश के पहले 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यादेश के बाद एक माह के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने, अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने के साथ ही पाइप लाइन, पानी टंकी, सोलर पंप लगाने के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी जिला नोडल अधिकारियों को बीएलओ के सहयोग से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा ऐसे अति महत्वपूर्ण कार्य जो विभागीय मद से नहीं हो पा रहा है उन्हे पूर्ण करने डीएमएफ मद से कराने का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा के तहत स्वीकृत सभी अधोसंरचना कार्या तथा मशीनरी आदि की खरीदी 24 मार्च तक अनिवार्य रूप से करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जन शिकायतों-जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान जिला चिकित्सालय में नया ट्रान्सफार्मर लगाने एवं परिसर में चल रहे अधोसंरचना कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही जर्जर पुराने भवनों का डिस्मेंटल, बाउंड्रीवाल, पहुंच मार्ग, नाली-पुल निर्माण, नगरीय क्षेत्रों में भवनों का नियमितिकरण एवं अनुज्ञा के बिना कराए जा रहे निर्माण कार्यो पर रोक लगाने, मजदूरी भुगतान, पेंशन, सहायक उपकरण आदि से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।