गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 06 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सारबहरा और भदौरा में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का जायजा लिया। उन्होंने सर्वे के तहत प्रगणक दलों द्वारा परिवार से संबंधित भरे गए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रपत्र का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सारबहरा के सरकारी पारा में हितग्राही अनीता डांडिया और ग्राम पंचायत भदौरा के खाल्हेपारा में गंगी बाई राठौर के घर में हुए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का बारीकी से जांच कीं। उन्होने प्रगणक दलों को सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र के सभी कॉलन सही-सही भरने तथा जॉब कार्ड नहीं होने पर कॉलम में निरंक अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे फार्म में परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंम्बर एंट्री करने और सदस्यों का हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। सर्वे के दौरान घर के सामने हितग्राही का फोटो लेने कहा।
कलेक्टर ने सर्वे के लिए शेड्यूल बनाकर अलग अलग मोहल्लों में अलग-अलग सर्वे दलों द्वारा प्रतिदिन 25 से 30 घरों का लक्ष्य निर्धारित कर समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सारबहरा के सरपंच श्री अमर सिंह और ग्राम पंचायत भदौरा के सरपंच श्रीमती दयावती पैकरा तथा दोनों पंचायतों के पंचों से सभी घरों का नम्बरिंग कराने और सर्वे कार्य में सहयोग करने कहा ताकि सर्वे के दौरान एक भी घर नहीं छूटे। सर्वे के दौरान जनपद सीईओ डॉ. संजय शर्मा भी उपस्थित थे।