बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के द्वारा अन्नपूर्णा कैंटीन का शुभारंभ हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई द्वारा किया गया। होटल मैनेजमेंट के द्वारा यह अन्नपूर्णा कैंटीन अर्न व्हाईल लर्न स्कीम के तहत चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अधिकारीगण,शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

कुलपति ने भगवत गीता में वर्णित श्लोक ” युक्ताहारविहारस्य युक्तचेष्टस्य कर्मसु।युक्तस्वप्नावबोधस्य योगो भवति दुःखहा।।१।।

का उल्लेख करते हुए होटल मैनेजमेंट विभाग को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संचालक विभाग अध्यक्ष हामिद अब्दुल्ला एवं कैंटीन प्रभारी हैरी जॉर्ज थे तथा सह संचालक समिति में सुश्री दिव्यानी सोनी ( सह प्राध्यापक), श्री जोजी जोस ( सह प्राध्यापक) ,सुश्री जसमीत कौर वालिया (सह प्राध्यापक ),श्री आयुष दुबे (सह प्राध्यापक) सम्मिलित मौजूद रहे ।