भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर एक बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा की हम बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ बनाएंगे।
सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से जुड़े, जिसमें जन्म भूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्य भूमि मुंबई जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ है उसे पंच तीर्थ में जोड़ा है।
सीएम ने कहा की भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती है मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। मुझे यह कहते हुए गर्व है की महू में अगर बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला तो हमें मिला,पंचतीर्थ का निर्माण और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं,के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उसके लिए उनके मार्गदर्शन में काम हुआ।
हमने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से संबंधित पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जोड़ने का फैसला किया है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 14, 2023
– माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/NrTQTJ3gPj
मुख्यमंत्री ने कहा की मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि महू आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु आवश्यक जमीन पर सेना की एनओसी मिल गई है। साढ़े तीन एकड़ जमीन को डॉ बाबा साहब मेमोरियल समिति को लीज पर देकर श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने समेत अन्य सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी।