गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 अप्रैल 2023/ सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसद श्रीमती महंत ने सड़कों पर आवारा पशुओं के बैठे रहने से भी सड़क दुर्घटना को एक बड़ी समस्या बताते हुए इसके निराकरण के लिए दोनो नगर पंचायत गौरेला एवं पेंड्रा के अध्यक्षों एवं सीएमओ को बैठक लेकर समाधान निकालने का निर्देश दिए। उन्होने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, गतिसीमा निर्धारित करने, स्पीड ब्रेकर लगाने, हेलमेट की अनिवार्यता तथा हेलमेट नहीं लगाने वाले पर चलानी कार्यवाई करने भी निर्देश दिए। बैठक में दुर्घटना जन्य क्षेत्रों-स्थानों पर विशेष रूप से गति-सीमा संबंधि सूचनात्मक बोर्ड एवं अन्य यातायात सूचनात्मक, आदेशात्मक, संकेतात्मक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता लाने, चौक-चौराहो पर अनावश्यक रूप से यात्रियों को चढ़ाने उतारने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण देने सहित सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए अनेक सुझाव दिए गए। बैठक में बताया गया कि विगत तीन माह (जनवरी से मार्च 2023) तक जिले में सड़क दुर्घटनाओं से 17 लोगों की मृत्यु तथा 38 लोग घायल हुए है।

बैठक में विधायक डॉ. के के ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरूण सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जलान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जयसवाल, गैर सरकारी संगठन के सदस्य श्रीमती कौशल्या ओटावी, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि श्री पवन सिंह नागेश, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे, पोस्ट पेंड्रा महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री दया वाकरे, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण श्रीमती अर्चना झा, जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।