- गोबर खरीदी, छनाई, कंपोस्ट निर्माण, उठाव, भुगतान, आजीविका गतिविधियों के संबंध में दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 अप्रैल 2023/ कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जनपद पंचायत गौरेला के सभाकक्ष में बुधवार को जनपद स्तरीय बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की।उन्होंने गौरेला जनपद के सभी गोठानो में गोबर खरीदी, कंपोस्ट निर्माण, उठाव, भुगतान एवं आजीविका गतिविधियों सहित गौठानो संचालित विभिन्न क्रियाकलापों की पंचायत वार विस्तार से समीक्षा कर आवस्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट की छनाई समय सीमा में कराने, नियमित गोबर क्रय करने एवं पखवाड़े में 30 क्विंटल खरीदी किये जाने और प्रत्येक गौठान के गोबर खरीदी की भुगतान राशि का मिलान संबंधित बैंक से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरवर गोठान के गोबर खरीदी के जाच कराने एवं संबंधितों के उपर कार्यवाही करने, गिरवर गोठान में गौठान समिति को क्रियाशील नही होने की स्थिति में भंग कर नये गौठान समिति गठित करने कहा।
उन्होंने गौठान समिति एवम ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रत्येक दिवस किये जा रहे गोबर खरीदी का रजिस्टर में संधारण कराने तथा गौठान में कार्यरत समूह, कृषि सखी, पशु सखी को मोटिवेट कर गौठानों में कार्य कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धनगंवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव को वर्मी एंट्री के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने, गौठान नेवरीनवापरा के वर्मी एंट्री को सुधार हेतु पत्राचार करने और गोठान नेवसा में मल्टी गतिविध हेतु शेड स्वीकृति के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौठान चुकतीपानी में फेसिंग एवं गेट लगाने, पतरकोनी के चारागाह में सब्जी हेतु प्लानिंग करने, हर्राटोला में पानी व्यवस्था एवं पाईप लाइन चारागाह तक कराये जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गौठान गौरखेडा में पानी व्यवस्था हेतु कुआ स्वीकृति कराने, तरईगांव में प्लानिंग के साथ वर्मी कन्वर्जेन्स बढ़ाये जाने, ललाती में गोबर खरीदी एवं वर्मी उत्पादन बढ़ाने, लालपुर, सालहेघोरी, हर्राटोला, अंधियारखोह में वर्मी कम्पोस्ट कन्वर्जेन्स बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आमगांव गौठान में गोबर क्रय एव वर्मी एंट्री की जांच करने और कोटमीखुर्द एवम खोडरी के ग्राम रोजगार सहायक को गोबर खरीदी के संबंध में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के प्रतिवेदन पर नोटिस जारी करने और गौठान समिति को भंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान डाहीबहरा में पानी की व्यवस्था हेतु नरेगा से जल संचय टंकी स्वीकृत करने, केवची गोठान समिति को सक्रिय नही होने पर भंग कर नये गौठान समिति गठित कराने, गौठान बस्ती में गोबर खरीदी नियमित रूप से करने और बड़े गोठानों में डेयरी, ड्रिप सिस्टम, फसल आदि के लिये कार्ययोजना बनाकर स्वीकृति हेतु भेजेने तथा बिहान कैडर के माध्यम से अच्छे गोठानों का सर्वे कराकर वर्षा ऋतु में फसल लगाये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक गौठान ग्राम के ग्राम रोजगार सहायक, गौठान अध्यक्ष, कृषि सखी, पशु सखी, सक्रिय महिला को मिलाकर वाट्सअप ग्रुप बनाने और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला डॉ संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आजीविका मिशन श्री डी एस सोनी सहित जिला पंचायत (डीआरडीए), कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।