• नक्शा बटांकन का कार्य दैनिक लक्ष्य बनाकर करने के निर्देश
  • गंभीरता से कार्य नहीं करने वाले पटवारियों पर होगी कार्रवाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में पेंड्रारोड तहसील क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्ररकणों के निराकरण की पटवारी हल्कावार समीक्षा की। उन्होने नक्शा बटांकन के बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों पर नराजगी जताते हुए दैनिक लक्ष्य बनाकर पटवारियों को निराकरण और तहसीलदारों को इसकी सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होने सीमांकन का कार्य बरसात से पहले करने तथा सीमांकन करने से पहले पक्षकारों को सूचना देकर मौके पर बुलाने कहा। उन्होने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सीमांकन का कार्य सुबह या शाम को करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अविवादित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण तथा निरस्त योग्य प्रकरणों को पटवारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कारण बताते हुए निरस्त करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित बंटवारा, नक्शा बटांकन, सीमांकन, अभिलेख शुद्धिकरण, आधार लिंक आदि की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा के तहत करने के निर्देश दिए। उन्होने पुराने अभिलेखों का भौतिक सत्यापन के बाद मिलान कर अपडेट करने तथा बटांकन के दौरान शून्य रकबा वाले खसरा एवं भूमि स्वामी विहीन वाले खसरा में खसरा नंबर एवं भूमि स्वामी का नाम इन्द्राज करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम भावना से अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन लगन एवं गंभीरता से करने तथा अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गंभीरता से कार्य नहीं करने वाले पटवारियों पर कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री शेषनारायण जायसवाल एवं श्रीमती तुलसी मंजरी साहू, नायब तहसीलदार श्री अविनाश कुजुर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पी आर अनंत सहित सभी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।