गौरेला ( चंदन अग्रवाल) : विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा में पदस्थ रहते एस एन साहू ने अपने पद का बेजा इस्तेमाल करते हुए शासन को आर्थिक छति पंहुचाई है फर्जी तरीके से शासन के पैसों का आहरण किया था आरोप लगाते हुए ठाकुर घनश्याम सिंह मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम ने बताया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा में पदस्थ तत्कालीन बीईओ एस एन साहू ने श्रीमती निवेदिता लदेर स.शि. एल.बी.प्रा शाला कोटमीकला जो कि दिनांक 1-10-2016 से 7-4-2022 की अवधि में विदेश में निवासरत है उक्त अवधि में तत्कालीन बीईओ पेंड्रा एस एन साहू द्वारा अर्जित अवकाश,संतानपालन अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश के माध्यम से संबंधित के लंबी अवधि का अवकाश प्रदान कर वेतन भुगतान कर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई गई है । विदेश में रहने के कारण संबंधित के किसी भी प्रकार के अवकाश को स्वीकृति करने का अधिकार नहीं था।इसी प्रकार तत्कालीन बीईओ पेंड्रा एस एन साहू ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए और भी शिक्षकों का लंबी अवधि में अवकाश स्वीकृत कर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई है। ठाकुर घनश्याम सिंह मीडिया प्रभारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है तत्कालीन बीईओ एस एन साहू के कार्यकाल की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर इनको निलंबित किया जाए।