भोपाल: छात्रों ने 30 दिवसीय समर कैम्प में प्रतिभाग कर खूब आनंद उठाया एवं विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल की I कुछ विद्यार्थियो के ग्रैंड पेरेंट्स को अतिथियों के रूप में विधालय में आमंत्रित किया गया तथा उनके द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडलस प्रदान किए गए I समर कैम्प में Dance, Yoga, Zumba ,Art & Craft, Fireless cooking, Pool party आदि activities करायी गयी है I स्कूल शिक्षिकाओं ने बताया कि समर कैम्प से बच्चों में जीवन मे आगे बढ़ने का जुनून आता है,दूसरों की मदद करने का भाव आता है, बच्चे स्मार्ट फोन, आई पैड जैसे गैजेट्स से दूर रहते हैं, कैम्प मे आए अन्य बच्चों से उनकी मित्रता होती है, बच्चों द्वारा किए गए विभिन्न शारीरिक क्रिया-कलापों से उनका शारीरिक एवं मानसिक बिकास होता है, बच्चों का ग्रुप में ब्यवहार एवं उनकी सहनशक्ति में इजाफ़ा होता है,कुल मिलाकर हमने इस समर कैम्प के जरिए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया I शिविर के दौरान, बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ I हम जानते हैं कि व्यावहारिक ज्ञान, सैद्धांतिक ज्ञान से बेहतर होता है, वे अपने अनुभव के कारण अपने जीवन में बेहतर साबित होंगे। इस आयोजन में हमको सभी अभिभावकगण का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ!