भोपाल: राजा भोज फूड फेस्टिवल में सचिव स्वास्थ और आयुक्त खाद सुरक्षा श्री सुदाम खाड़े ने मिलेट्स मेले में आईएचएम और एमपी टूरिज्म पलाश होटल के स्टाल पर पहुंचे।

सभी को मोटा अनाज खाने के सलाह दी और स्वयं भी अपना वजन 10 किलो कम करने के बारे में बताया की उनके द्वारा 6 माह से मिलेट मोटे अनाज रागी, कोदो, बाजराबका ही उपयोग किया जा रहा है।

मिलेट् के उत्पाद ब्लड प्रेशर और अन्य कोई बीमारी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है। श्री सुदाम खाड़े ने मिलेट्स को घर घर तक पहुंचने के लिए लोगो से अपील की। ग्राम्या कंपनी के चेयरमैन डॉक्टर पंकज शुक्ला ने मिलेट् के प्रचार प्रसार का फोल्डर भी भेंट किया। इस पर आयुक्त श्री खाड़े ने इसे सब तक पहुंचाने की बात कही जिससे आम जनता को अपने पुरातन खान पान की जानकारी और उसके फायदे से अवगत हो सके।