गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 जून 2023/ साहित्यकार पंडित माधव राव सप्रे जी की 19 जून को जयंती के अवसर पर जिले में सप्रे महोत्सव आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सप्रे जी ने पत्रकारिता के नए युग की शुरुआत की थी। उनका पहला समाचार पत्र पेंड्रा से प्रकाशित हुआ था। इसे यादगार बनाए रखने के लिए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 जून को एक दिवसीय सप्रे महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होने कहा कि आयोजन में मीडिया की सहभागिता जरूरी है। उल्लेखनीय है कि पंडित माधवराव सप्रे जी हिन्दी के साहित्यकार एवं पत्रकार थे। वे हिन्दी के प्रथम कहानी लेखक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कार्य के लिए उपयुक्त अनेक प्रतिभाओं को परख कर उनका उन्नयन किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी अग्रणी भूमिका थी।               

बैठक में गरिमामय सप्रे महोत्सव आयोजन के लिए सुझाव रखे गए। महोत्सव में साहित्यिक विचार संगोष्ठी, आयोजन समिति में मीडिया प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में रखने तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिले के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रमुख-प्रतिनिधि उपस्थित थे।