भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी…. इस योजना के माध्यम से प्रदेश की 1करोड़ 25 लाख बहनों को सीधे उनके खाते में 1 हजार रुपए देने की शुरुवात जबलपुर से होने वाली है… जिसको लेकर चूना भट्टी स्थित शिव मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लंबी उम्र के लिए कीर्तन किया… साथ ही जुग जुग जियो शिवराज भैया का आशीर्वाद दिया…

मौके पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि.. महिलाओं में भारी उत्साह है कि आज उनके लाडले भैया शिवराज सिंह चौहान लोन के खाते में 1 हजार भेजे हैं… जिससे महिलाएं अपनी अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगी… साथी महिलाओं में जुग जुग जियो शिवराज भैया का आशीर्वाद दिया है।