- परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने चलाएं अभियान
- स्वास्थ्य मिशन मद से स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 13 जून 2022/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जनसमस्याओं और जन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक मे उन्होंने विभागवार प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने और समय सारणी बनाकर शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले च्वाईस सेंटरो का लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य मिशन मद से स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने और बारिश शुरू होने से पहले मलमा हटाने के साथ ही वहां 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड और 20 बिस्तर वार्ड निर्माण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने सिवनी और कोडगार में नवीन पुलिस चौकी के लिए भूमि आबंटित करने के साथ ही विभिन्न विभागों को कार्यालय एवं भवनों हेतु भूमि आबंटित करने के बाद उसका सीमांकन और राजस्व अभिलेख में दर्ज करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा की तथा विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन आदि प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत डीएमसी एवं आरईएस द्वारा कराए जा रहे कार्यो की मॉनिटरिंग जनपद सीईओ और बीईओ को संयुक्त रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन शासकीय भवनों के उपर से गए विद्युत तारों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश सीएसपीडीसीएल के अधिकारी को दिए। उन्होने राजमेरगढ़ और जालेश्वर धाम के आसपास के धरोहरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने तथा जालेश्वर धाम से राजमेरगढ़ डब्ल्यूबीएम मार्ग का मुरूमीकरण कराने, जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए एमजीएसवाई के सड़कों में खोदे गए गढ्ढों का समतलीकरण कराने, अनाधिकृत विकास कार्यो का नियमितीकरण कराने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों में शतप्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सुप्रसिद्ध साहित्यकार माधवराव सप्रे की जयंती पर 19 जून को आयोजित हो रहे सप्रे स्मृति महोत्सव के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 19 जून को मॉ कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला में आयोजित हो सप्रे स्मृति महोत्सव के लिए विभिन्न विभाग प्रमुखों को समयपूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्रीमती प्रिया गोयल, एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे I