गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 15 जून 2023/ प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आगामी 19 जून सोमवार को जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर पंचायत पेंड्रा में नवनिर्मित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय का उद्घाटन करेंगे। श्री बघेल प्रेस क्लब के पीछे विकसित किए गए गार्डन में सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। वे इंदिरा गांधी उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव चौक पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
 वे प्रेस क्लब पेंड्रा के पास आम सभा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित माधव राव सप्रे की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब पेंड्रा में आयोजित सप्रे स्मृति महोत्सव में भी शामिल होंगे।
 
 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौर की तैयारियों के तहत स्थल निरीक्षण किया। उन्होने मल्टी पर्पस शाला मैदान में निर्मित स्थायी हैलीपैड का निरीक्षण कर वहां आस पास साफ-सफाई, बैरीकेट, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने नवनिर्मित प्रेस क्लब का अवलोकन किया और वहां एसी, फर्नीचर एवं विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने प्रेस क्लब के पास आम सभा के लिए मंच, साज-सज्जा, अति महत्वपूर्ण एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए लोक निर्माण और नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए।
     
 कलेक्टर ने इंदिरा उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की मूर्ति अनावरण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने उद्यान का भ्रमण भी किया और उद्यान क्षेत्र में अवैध कब्जा पर कार्रवाई के साथ ही सीमांकन के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने उद्यान के रख-रखाव एवं आवश्यक कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने राजीव चौक का भी अवलोकन कर प्रतिमा अनावरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री डीके साहू, एसडीएम पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित अनेक मीडिया प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।