• जिले में तीन चरणों में 11.03 करोड़ रूपए की लागत से हो रहा है 564 स्कूलों का कायाकल्प      

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 जून, 2023/ मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जीपीएम जिले मे तीन चरणों में 564 स्कूलों का मरम्मत, जीर्णोद्धार, डिसमेंटल तथा अतिरिक्त कक्ष के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए विभागीय मद, डीएमएफ मद एवं समग्र शिक्षा मद से 11 करोड़ 3 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। विभागीय मद से 514 विद्यालयों में शाला विकास प्रबंधन समिति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही, तीनों जनपद सीईओ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला द्वारा कार्य किया जा रहा है। समग्र शिक्षा मद में प्रथम एवं द्वितीय चरण के कुल 40 विद्यालयों और डीएमएफ मद से स्वीकृत 10 विद्यालयों के निर्माण कार्यों में से 8 कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया जा चुका है।            

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरवाही विकासखंड में माध्यमिक शाला बालक मरवाही में 3 लाख रुपए की लागत से छत मरम्मत, पुट्टी, शौचालय मरम्मत, फर्श मरम्मत एवं रंगाई पुताई किया गया है। इसी तरह माध्यमिक शाला बरबासन में 1 लाख रुपए की लागत से छत मरम्मत, फर्श में टाइल्स एवं शौचालय मरम्मत, प्राथमिक शाला मेढुका में 50 हजार रुपए की लागत से फर्श मरम्मत, सीलिंग मरम्मत एवं रंगाई-पुताई किया गया है।