भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की एक अहम बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यह बैठक प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में रात तक जारी रही I इसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, के साथ-साथ पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता आदि शामिल हो रहे ।
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल में हाई अलर्ट रहा हैं I आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था I चूकिं विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पहला दिन था इस कारण भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी I
प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मिनिस्टर ईन वेटिंग की भूमिका निभायी I स्टेट हैंगर पर रात 8:20 पर विशेष BSF के विमान से पहुँचे अमित शाह के स्वागत केलिए सीएम शिवराज सिंह से लेकर राज्य के मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, विश्वास सारंग, वी डी शर्मा सहित भोपाल महापौर मालती राय और अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे I
भाजपा कार्यालय में डिनर पालिटिक्स के साथ आगामी विधानसभा की चुनावी रणनीति को लेकर गहन चिंतन देर रात तक जारी रहा हैं I भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गी भी मीटिंग में शामिल रहे I
*प्रदेश में विजय संकल्प अभियान शुरू होगा : विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक की जानकारी मीडिया को देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बैठक में श्री अमित शाह जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया।
बैठक में विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात श्री अमित शाह जी ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विजय संकल्प अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी।
हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि अखिर में अचानक ऐसा क्या हुआ जिस कारण अमित शाह को भोपाल आने की जरूरत पडी I