शिक्षक भर्ती 2023 की प्रक्रिया जारी है लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए पद बहुत कम है।

कुल 12489 पदो पर हो रही भर्ती में 8 हजार से अधिक पद केवल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि बाकी के लगभग 4 हजार पदों को तीनों वर्ग (GEN, OBC, SC)में बाँटा गया है।

ऐसे में इन वर्गों में आने वाले अभ्यर्थी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है कि परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाकर भी उनको सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा हैं।इस कारण ये अभ्यर्थी इन तीनो वर्ग के लिए 10 हजार पदवृद्धि की मांग कर रहे है। इसी को लेकर अभ्यर्थियों ने केबिनेट मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जिसमें उप मुख्यमंत्री ts सिंह देव मंत्री मोहन मरकाम अमरजीत भगत, विधायक विकास उपाध्यय शैलेश पांडेय आशीष छाबड़ा एवं अन्य विधायकों के साथ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजीव पांडेय एवं 22 जिलों के जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे है।

ज्ञापन देने पहुँचे अभ्यर्थियों का कहना है कि छतीसगढ़ विधान सभा मे दिए शासन के जानकारी के अनुसार लगभग 70 हजार पद रिक्त हैं जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर पड़ रहा है। अतः मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया है कि वर्तमान में जारी शिक्षक के 12489 पदों की भर्ती प्रक्रिया में 10 हजार नये पदों की वृद्धि की जाए जिससे obc , sc एवं सामान्य वर्ग अभ्यर्थी भी अछूते न रहे एवं सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का भला हो सके।।