- विधायक डॉ के के ध्रुव ने गेढ़ी चढ़कर और भौरा चलाकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ
- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि हुए शामिल
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 17 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली के अवसर पर आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम नवागांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने गो माता एवं कृषि उपकरणाों के पूजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने गेढ़ी चढ़कर और भंवरा चलाकर गांव-गांव में परंपरागत खेलों के व्यवस्थित रूप से आयोजन करने और खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का शुभारंभ किया। मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने हरेली तिहार की बधाई देते हुए गांव-गांव में पारंपरिक खेल-कूद का महौल बनाने, सार्वजनिक तौर पर ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक ओलंतिक का आयोजन करने मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्नत कृषि के लिए मरवाही विधायक डॉ ध्रुव ने किसानों को रागी बीज भी वितरित किए।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना पोर्ते ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान यहां की सांस्कृतिक पारंपरिक खेलों से है। इसे जीवंत रूप देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री उत्तम वासूदेव ने अपने बचपन के खेलों को याद करते हुए पुनः छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलों को प्रचलन में लाने और बच्चों को उनका बचपन लौटाने इस खेल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने गेड़ी दौड़ और भंवरा खेल में भाग लिए। जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी ने भी गेड़ी चढ़कर और भंवरा चलाकर ओलंपिक में भाग लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में निर्धारित तीनोें आयु वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह राठौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर एन चंद्रा, पशु एवं चिकित्सा अधिकारी, जनपद सीईओ पेंड्रा श्री संजय शर्मा, एसडीओपी श्री वाडे़गावकर, सरपंच धमेंद्र कंवर, गणमान्य नागरिक श्री मनोज गुप्ता, नवल लहरे, अजीत सिंह श्याम, जगदीश यादव, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण, छत्तीगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पूर्व विजेता श्री सहसराम शामिल हुए।