रायपुर: युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बहतराई स्टेडियम, जिला-बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य मंच पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, महापौर रामशरण यादव एवं पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बहतराई स्टेडियम, जिला-बिलासपुर मुंगेली जिले से आई छात्रा ने कहा कि मैं बीसीए की स्टूडेंट हूँ। राज्य में आईटी सेक्टर के ज्यादा विकल्प नहीं है। क्या इसके लिए आगे कुछ किया जाएगा ?मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ट्रिपल आईटी है। टाटा से एएमयू हुआ, इस तरह से हम अनेकों प्रयास कर रहे हैं ताकि रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सके।
सारंगढ़ से आई छात्रा ने कहा कि सारंगढ़ को आपके नेतृत्व में नया जिला बनाया गया है, उसने मुख्यमंत्री का जिला बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रा ने कहा कि लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बना है, पीजी भी खुलेगा, बॉटनी भी रहेगा।
कोरबा जिले के अनूप दास ने कृषि विश्वविद्यालय में वैकेंसी लाने की मांग की। अनूप ने मुख्यमंत्री से आरईएवो के पोस्ट लाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने विभाग की सहमति से पोस्ट लाने की बात कही।
युवाओं से भेंट-मुलाकात : बिलासपुर की छात्रा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुख्यालय में सीजीपीससी के तैयारी करने आने वाले दूरस्थ क्षेत्र के आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग की। मुख्यमंत्री ने छात्रा के सुझाव को सराहा और अगले सत्र से ऐसे हॉस्टल प्रारम्भ करने की बात की
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के छात्र ने राम-राम के सम्बोधन से बात की शुरुआत की। उसने बताया कि जीपीएम में पीजी कॉलेज की घोषणा की थी और वो पूरा हो गया है। छात्र ने इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय खोलने की मांग की।इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 10 महाविद्यालय खोले हैं, आगे भी खोलेंगे।