भोपाल: 08 अगस्त, 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने और स्वावलंबी बनाने में महती भूमिका निभा रही है।

लाडली बहना योजना के तहत प्राप्त हुई राशि से सूखी सेवनिया की रहने वाली श्रीमती रितु सेठियार ने अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीदे है। श्रीमती रितु बताती है कि लाडली बहना योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को सौगात दी है, वह निश्चित ही हम बहनों की जिंदगी को सवारने का काम करेगी।

इसके साथ ही लाडले भैय्या मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर प्रतिमाह 3000 रूपए देने की जो घोषणा की गई है, इससे मुझे बहुत खुशी हुई है। मैं लाडली बहना योजना की राशि को अपने बच्चों और पारिवार की जरूरतों को पूरा करने में उपयोग कर रही हूँ। श्रीमती रितु लाडली बहना योजना की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करती है।