गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अगस्त 2023/ आगमी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत क्लेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में जीपीएम जिले में मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसके तहत विभिन्न संस्थाओं, डाइट संस्थान, शासकीय महाविद्यालयो, स्कूलों में विविध प्रतियोगिता तथा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा तथा डाइट पेण्ड्रा के संयुक्त प्रयास से शास महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित कर छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने उचित मार्गदर्शन प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही भी की गयी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अंतर्गत उन्होंने मतदान के तरीके, मतदान के विभिन्न चरणों को विस्तार से समझाते हुए ईवीएम संबंधी तकनीकी जानकारी भी प्रदान की। डाइट पेण्ड्रा के प्राध्यापकों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका की सराहना करते हुए उन्होंने सही उम्मीदवार को चुनने जागरुक किया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी छात्रों को प्रतीकात्मक रूप से ईवीएम मशीन पर वोटिंग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम राजेश सिंह, द्वितीय प्राची मौर्य, तृतीय विदेश सिंह सभी डाइट पेण्ड्रा, तात्कालिक भाषण में प्रथम नीलिमा साहू, द्वितीय राजेश सिंह, तृतीय सुगन सिंह सभी डाइट पेण्ड्रा, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम यामिनी कश्यप शासकिय महाविद्यालय पेण्ड्रा, द्वितीय नीलिमा राठौर डाइट पेण्ड्रा, तृतीय रेखा प्रजापति शासकिय महाविद्यालय पेण्ड्रा रहे। कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी शासकिय महाविद्यालय पेंड्रा प्रोफेसर ओपी जंघेल, स्वीप प्रभारी डाइट पेण्ड्रा आशुतोष दुबे, निर्वाचन हेतु प्रशिक्षक एवं व्याख्याता अंबुज मिश्रा, शासकिय महाविदयाल के सहायक प्राध्यापक डॉ अल्पना शर्मा, प्रोफेसर एलसी मनवानी, महेश पैकरा, डॉ एमपी रोहणी, डॉ के के सिन्हा, डॉ एके तिवारी, डॉ एचएल राठौर, डॉ शरद देवांगन, डॉ भावना प्रधान, डॉ अर्चना खरे, प्रो टीडी शुक्ला, अतिथि व्याख्याता सुश्री कंचन मिश्रा, श्री चंदन साहू, श्री महेश प्रधान उपस्थित थे।