•      

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 30 अगस्त 2023/ मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों के खाते में पांचवी किस्त की राशि का आंतरण किया। इसके साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 1120 हितग्राहियों के खाते में 28 लाख हजार रुपए अंतरित हुई। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, जनपद सीईओ गौरेला श्री एचएन खोटेल, जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा सहित बेरोजगारी भत्ता योजना और कौशल प्रशिक्षण के लाभार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर उप संचालक रोजगार श्री पीएस तिग्गा ने बताया कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा रक्षित केंद्र में 25 युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा अंतयावसाई वित्त एवं विकास निगम द्वारा टेलरिंग में 30 लोगों को, आईटीआई गौरेला में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 20 लोगों को और आईटीआई मरवाही में डोमेस्टिक इलेक्ट्रिशियन के लिए 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।