भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के हाईटेक मीडिया का भोपाल के बंसल वन में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विन वैष्णव, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितांनद जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जेपीएस राठौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री के.के. शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस बार हम सफलता के सारे रिकार्ड तोडेंगे – शिवराजसिंह चौहान : चुनाव मीडिया सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष का शंख फूंक चुका है। युद्ध के नगाडे बज गए है। भारतीय जनता पार्टी ने आज नवीन मीडिया सेंटर का उदघाटन किया है। यह मीडिया सेंटर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होगा। मीडिया के माध्यम से हम अपने संदेश को योग्य प्रकार से जनता तक पहुंचाते रहेंगे।
मीडिया से लगातार संवाद होता रहे और पार्टी के विचार मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचते रहें, इसके लिए मीडिया सेंटर सेतु बनेगा। श्री चौहान ने कहा कि पार्टी ने वार रूम भी तैयार किया है। जो सटीक वार करेगा। इस बार हम सफलता के सारे रिकार्ड तोडेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया सेंटर में सभी मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप यहां आते रहें।
*मीडिया सेंटर से पार्टी की नियमित गतिविधियां प्राप्त होगी-विष्णुदत्त शर्मा : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा के मीडिया सेंटर में पधारे सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से मीडिया और पत्रकार बंधुओं का सम्मान करने वाली पार्टी है, हम मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मजबूती से स्वीकार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। भाजपा का यह मीडिया सेंटर कई मायनों में अनूठा है और विशेष भी है। यह केवल भाजपा के लिए ही नहीं अपितु हमारे पत्रकार साथियों के लिए भी यह सेंटर बेहद खास है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह मीडिया सेंटर इस विधानसभा चुनाव की दृष्टि से मीडिया वॉर रूम भी है। जो हमारे पत्रकार साथी हैं उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
*ऐसा होगा भाजपा का हाईटेक मीडिया सेंटर* यह मीडिया सेंटर पत्रकारों से संवाद और समन्वय के केंद्र का कार्य करेगा, यहां मीडिया सेंटर, मीडिया वॉर रूम, मीडिया रिसर्च व समाचार लेखन का कार्य होगा। मीडिया सेंटर 24 घंटे सातों दिन सुलभ है, यह सभी सुविधाओं से युक्त उच्च स्तरीय मीडिया सेंटर है। भाजपा के नवीन मीडिया सेंटर से प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही चुनाव से जुडी सभी गतिविधियों, नेताओं के कार्यक्रम, इत्यादि की जानकारी आने वाले समय में सुलभता से उपलब्ध रहेगी।
चुनाव संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा, परिचर्चा के लिए यह मीडिया सेंटर अनुकूल वातावरण का केंद्र होगा। इस मीडिया सेंटर में डिबेट, डिस्कशन और डायलॉग केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के विचार और समाचार के इस प्रमुख केंद्र का रविवार से आगाज हो गया है, अब यहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अन्य मीडिया विभाग की टीम सुलभता से उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया, श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, श्री आलोक शर्मा, श्री पंकज जोशी, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता श्री राकेश त्रिपाठी, श्री विजय दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, सुश्री नेहा बग्गा, श्री गुलरेज शेख, श्री प्रहलाद कुशवाह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल, श्री जुगल किशोर शर्मा, श्री विवेक तिवारी, श्री दीपक जैन टीनू, मीडिया पेनालिस्ट श्री बृजेश पाण्डे, श्री शिवम शुक्ला, श्रीमती मंजरी जैन, श्री सत्येन्द्र जैन सहित पार्टी पदाधिकारी एवं मीडिया विभाग के सदस्यगण उपस्थित थे I