*समय सीमा के साथ कार्य की गुणवत्ता और सरकार की मह्त्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में IAS मनीष सिंह का प्रयास सराहनीय……..*-
*भोपाल: इंदौर कलेक्टर रहकर अपने अनुशासन और कार्य पद्धति से इंदौर शहर को भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने और प्रदेश ही नहीं देश मे इंदौर को नंबर वन की पहचान स्थापित करने में IAS मनीष सिंह का नाम अब एक और लिस्ट में पहले नंबर पर अंकित हो गया है वो है समय सीमा में *इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन फ्लैग ऑफ* MPM के एमडी IAS मनीष सिंह की कार्यकुशलता और प्रशासनिक कसावट से ही आज मेट्रो ट्रायल का दिन इंदौर में संभव हो सका है I
*मध्यप्रदेश वासियों का सपना मेट्रो अब हमारा अपना* पूरा होता दिखाई दे रहा है जिसका पूरा श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रशासनिक टीम लीडर IAS मनीष सिंह की टाइम फ्रेम में *मेट्रो का ट्रायल* है I इंदौर में आज का दिन(30th spt 2023) 6 किलोमीटर का मेट्रो रन वो भी 3 कोच के साथ मध्य प्रदेश के इतिहास मे अंकित हो गया है I जिसका श्रेय सीएम शिवराज सिंह की प्रशासनिक मेट्रो टीम लीडर मनीष सिंह को जाता है I
*पाठकों को यह बताना आवश्यक है कि* नगरीय प्रशासन के कई निर्माण कार्य प्रदेश मे वर्षो से संचालित है जिसका निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ यहां तक कि उस जगह का नाम भी बदल दिया गया परंतु हितग्राहियों को उसका लाभ नहीं मिल सका है I
परंतु मेट्रो का ट्रायल IAS मनीष सिंह के चार्ज लेने के कुछ माह के अंदर ही हो जाना उनकी प्रशासनिक दक्षता और गंभीरता को दर्शाता है I *सीएम के दो प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी और चुनाव का समय*IAS मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर से स्थानांतरण के बाद भोपाल में सीएम के दो प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी ऐसे समय मे दी गई जब विधानसभा के चुनाव भी नजदीक थे और दोनों विभागों के प्रोजेक्ट की स्थिति को पटरी पर लाना था I
- पहला मेट्रो को पटरी पर लाना
- दूसरा सीएम / राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना…
- वो भी सब कुछ सिर्फ कुछ महीनों के अन्दर सीमित समय, सीमित संसाधनों और उपलब्ध स्टाफ़ के समन्वय के साथ I जो कि एक चुनौतीभरा कार्य था I अंततः एकबार फिर इंदौर को सबसे पहले कलेक्टर ना होकर भी प्रदेश में मेट्रो का पहला ट्रायल इंदौर में कराकर फिर से इंदौर न.1 की उपाधि मनीष सिंह ने शहरवासियों को दे दी I