मुंबई। भारतीय समता समाज की और से स्वाधीनता की ७७वी वर्षगाँठ एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर मेयर हॉल जूह गली अँधेरी वेस्ट मुंबई में समता अवार्ड 2023 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर फिल्मो के पितामह दादा साहेब फाल्के पौत्र चंद्रशेखर पुसालकर मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री टीना घई , डॉ जयश्री नैयर , समाज सेविका डॉ मनीषा ठाकरे विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर भारतीय समता समाज की और से फिल्म टी वी कलाकार , मॉडल , हास्य कलाकार , साहित्यकार , लेखक , पत्रकार सहित अनेक गणमान्य नागरिको को ”समता अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय समाज के अध्यक्ष कलीराम तोमर ने मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पुसालकर एवं विशेष अतिथि टीना घई , डॉ मनीष ठाकरे का शॉल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया। इसके अलावा फिल्मी कलाकारों और हास्य कलाकारों ने मंच पर अपने अंदाज से धूम मचलकर दर्शको का मनोरंजन किया।
जिन कलाकारों को समता अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। उनमे वरिष्ठ अभिनेता रमेश गोयल , बनवारी लाल झोल , सुशील परवाना , राजकुमार दुआ , संगीतकार प्रदीप रंजन , अभिनेत्री गार्गी गिरी , मोनिशा दरजी , आरती निकम , हर्षा निकम , हरीश देखमुख , अमोल दरजी , कोरियोग्राफर पप्पू प्रधान , दीपक थापा , मेकअप आर्टिस्ट नेहाल गांधी , फिल्म एडिटर सतीश पुजारी , हास्य कलाकार एहसान कुरैशी , सुनील पाल, किशोर भानुशाली , नितिन जाधव (भाभी जी घर पर में है) , फिल्म अभिनेत्री पायल गोगा कपूर , किरण आर्या , नेहा बंसल , किरण कुमार तितोरिया , श्री दीपाडे, गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव , फिल्म डायरेक्टर राहुल मौजे , सिनेमा ग्राफर गणेश पवार , गणेश तालेकर , संतोष त्रिपाठी , समाज सेवक कैलाश मासूम , राजकुमार तिवारी , समाज सेवी शंकर राव देखमुख , अश्वीन ठक्कर , समाज सेवी सुनील शिंदे , जानी मानी कवियत्री जीनत एहसान कुरैशी , एक्टर संदीप आर्य वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा के शर्मा , लाइव न्यूज़ दिल्ली के चीफ कमल सिंह , सौगंध टी वी की पत्रकार राधिका शर्मा , अभिनेत्री तनीषा गुप्ता , अभिनेता राजकुमार कुण्डु , मॉडल अभिनेत्री अमीषा राय , हर्ष प्रताप सिंह , फ़िल्मी कलाकारों के लिए कैटरिंग राधा रसोई की राधा शर्मा को भी समता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर रमाकांत मुण्डे , पत्रकार डॉ चतुर्भुज एस पाण्डेय , हितेंद्र झा के अलावा महानगर मेल के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार रणवीर गेहलोत को भी समता अवार्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय समता समाज के प्रधान महासचिव के के एस राघव ने बताया की समता अवार्ड का आयोजन 2010 से स्वाधीनता दिवस के अवसाए पर हर साल दिल्ली में किया जाता था इस बार यह आयोजन मुंबई में किया गया है ओर इस अवार्ड की ख़ास बात ये भी है की भारतीय समता समाज की और से किसी भी अवार्डी व् गेस्ट से किसी भी प्रकार का डोनेशन नहीं लिया जाता है जो नागरिक देश और समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है उनकी पहचान करके उनको ही समता अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय समता समाज के अध्यक्ष शंकर देशमुख ने सभी आये गणमान्य नागरिकों एवं सम्मान प्राप्त करने वालो का अभिनंदन किया।
इसके अलावा नेहा बंसल ने मंच संचालन किया। दिल्ली प्रदेश भारतीय समता समाज के अध्यक्ष भजन लाल जेनर ने इस मौके पर कहा कि हमे गर्व है कि हमे संस्था के अध्यक्ष कलीराम तोमर जो एक अनुभवी समाजसेवी हैं उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है ओर समाज के दबे कुचले, असहाय, दलित पिछड़ा ओर अल्पसंख्यको को हक और इंसाफ6 दिलाने में मदद कर रहे हैं। कार्यक्रम की फोटोग्राफी बॉलीवुड के वरिष्ठ फोग्राफर दिनेश कुमार ने की।