गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 जनवरी 2024/ परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के निर्देशन में तैयार किए गए झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस झांकी का निर्माण विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम पर तैयार किया गया था। झांकी में विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु स्वच्छाग्राही के रूप में संलग्न स्व सहायता समूहों द्वार घर घर कचरा संग्रहण का जीवंत प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण स्तर पर आम लोगों को इसकी आवश्यकता और महत्व से परिचय कराने का प्रयास किया गया। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया ताकि और भी ग्राम पंचायतें इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के क्षेत्र अच्छा कार्य कर सके।