• बच्चों ने केक काटकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
  • मुख्यमंत्री के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए की कामना

गौरला-पेंड्रा-मरवाही 21 फरवरी 2024/ शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गnike air max pre day nike air jordan 14 air jordan 4 military black nike vapor max max white shoes max white shoes air jordan retro 1 mid casual shoes air max 97 sale air max goaterra 2.0 air max goaterra 2.0 air jordan 11 cmft low air max goaterra 2.0 wmns air 1 mid air max goaterra 2.0 nike air jordan 14त विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को और अधिक पोशाक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें आमजनों और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न छात्रावासों और आश्रमों में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्रावास के बच्चों द्वारा केक काटकर मुख्यमंत्री श्री साय का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना की।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ ललित शुक्ला ने बताया कि जिले के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंड्रा, अनुसूचित जनजाति छात्रावास लालापुर और पीवीटीजी बैगा बालिका छात्रावास धनौली में बच्चों को न्योता भोज कार्यक्रम के तहत विशेष भोजन, खीर-पूरी, फल और मिठाई वितरण किया गया और हर्षोल्लास के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर विभागीय अधिकारीगण, छात्रावास के अधीक्षक और स्टाफ मौजूद रहे।