- घर बैठे मतदान की सुविधा पाकर 95 वर्षीय मतदाता सरदार अहमद ने जतायी खुशी
- जिले में 63 होमवोटर्स से कराया जा रहा है मतदान
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 अप्रैल 2024/चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्रों में जाकर वोट नही डाल सकते, उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा के तहत जिले के 63 होम वोटर्स मतदाताओं के मतदान हेतु आज 7 मतदान दल रवाना किए गए हैं। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से ऊपर के 36 एवं दिव्यांग श्रेणी के 19 मतदाता और कोटा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से ऊपर के 07 एवं दिव्यांग श्रेणी के 01 मतदाता हैं। होम वोटिंग की सुविधा के तहत इन मतदाताओं से 29 अप्रैल को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जा रहा है, इनमें से जो मतदाता छूट जाएंगे उनसे 30 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज प्रातः 7ः30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान दलों को रवाना किया। उन्होंने स्वतः 2 होम वोटर्स के निवास स्थान पर जाकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा (विधानसभा क्षेत्र 24 मरवाही) के मतदान केन्द्र क्रमांक 105 नेवसा के 35 वर्षीय दिव्यांग मतदाता श्री परसराम नागेश और लोकसभा क्षेत्र 05 बिलासपुर (विधानसभा क्षेत्र 25 कोटा) के मतदान केन्द्र क्रमांक 27 टीकरकला के 95 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता सरदार अहमद के घर पहुुंचकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान अधिकारियों ने होम वोटर्स के निवास पर पूरी मतदान प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके परिचय पत्र, बांए हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही, मतदाता पंजी में हस्ताक्षर, पोस्टल बैलेट प्रदान कर मतदान कंपार्ट में निष्पक्षता एवं गोपनीयता के साथ मतदान के उपरान्त बैलेट पेपर को लिफाफे में बंद करके मतदान बाक्स में डालवाया। होम वोटिंग की सुविधा के बारे में प्रतिक्रिया पूछने पर वयोवृद्ध मतदाता सरदार अहमद ने कहा कि घर बैठे वोट की सुविधा मिलने पर उन्हे बहुत अच्छा लगा और वे इस सुविधा से खुश हैं। होम वोटिंग के दौरान सहायक रिर्टनिंग आफिसर श्री अमित बेक, डाक मतपत्र के जिला नोडल श्रीमती प्रिया गोयल, तहसीलदार पेण्ड्रारोड सुनील कुमार ध्रुुव एवं डीएलएमटी श्री विश्वास गोवर्धन भी उपस्थित थे।