छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के निवासरत लोग आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए दरबदर भटक रहे हैं, आदिवासी बाहुल्य आंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान कि संचालन जय मां कुदरगढ़ी महिला स्वसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा हैं, शासन प्रशासन आमजनों के बेहतर सुख सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर कई सारे दावे कर रहीं हैं। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीणांचल कि जमीनी हकीकत आखिर कुछ और ही बयां कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत कटरा के उचित मूल्य दुकान को संचालन करने वाली जय मां कुदरगढ़ी महिला स्वसहायता समूह कि, समूह के खिलाफ ग्राम पंचायत कटरा के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा। समूह के ऊपर ग्राम पंचायत कटरा के सरपंच श्रीमती इंदुदेवी पाव सहित ग्राम वासियों के द्वारा राशन का अफरा तफरी करने का गम्भीर आरोप लगाया गया है, वहीं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती इंदुदेवी पाव ने मिडिया से बातचित करते हुए बताया कि पिछले दो माह से ग्राम पंचायत कटरा के आमजनों के राशन में कटौती कि जा रहीं हैं, साथ ही ग्रामीण जनों ने भी अपना समस्या मिडिया के माध्यम से बताएं कि जो शासकीय उचित मूल्य दुकान हैं उसका राशन वितरण करने का रवैया ठीक नहीं हैं। वहीं ग्रामीण जनों ने समूह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी चना, शक्कर नहीं देते तो कभी चावल में कटौती करते हैं, शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत कटरा के समूह के ऊपर समय से राशन वितरण ना करने के साथ-साथ विक्रेता के इस मनमानी तरीके से ग्रामीण काफ़ी त्रस्त हैं। वहीं इस समस्या का निवारण के लिए ग्राम पंचायत कटरा सरपंच श्रीमती इंदुदेवी पाव व पूरे ग्रामीण जनों ने अनुविभागीय राजस्व आधिकारी मरवाही और खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारी से कि लिखित शिकायत। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस समस्या से आखिर ग्रामीण जनों को छुटकारा कब तक मिल पायेगी। मरवाही अनुविभागीय राजस्व आधिकारी दिलेराम डाहिरे ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह ग्रामीणांचल कि मूलभूत समस्या मेरे संज्ञान में आया हैं, इस पर जल्द से जल्द जांच कर त्वरित कार्यवाही कि जायेगी।