गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 मई 2024/ जिले में खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 12 वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनिज अमले द्वारा लगातार जांच एवं जप्ति की कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों खनिज अमले द्वारा जांच के दौरान मरवाही क्षेत्र के ग्राम कोलबिर्रा, पथर्रा एवं सिलपहरी के सोन नदी से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर 10 ट्रेक्टर जप्त कर मरवाही थाना और पुलिस चौकी कोटमीकला के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह ग्राम खोडरी एवं लालपुर के अंतर्गत मलनिया नदी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 1 ट्रेक्टर और 1 डम्फर जप्त कर पुलिस थाना गौरेला के सुपूर्द किया गया है।