रायपुर 24 दिसंबर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वीं जयंती पर रायपुर नगर निगम क्षेत्रों के दीवारों में उनकी तस्वीर उकेरी गई है। साथ ही उनके वक्तव्य भी दीवारों पर लिखे गए। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को स्मृतियों को सहेजने की दिशा में रायपुर में भी कार्य किया जा रहा है। देश को आगे बढ़ाने और सुव्यवस्थित विकास में उनके योगदान को रेखांकि करने 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन पूरे राज्य में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।