भोपाल : साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने और समाज में भाईचारे व सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से भोपाल सिख वीर यूनिटी ग्रुप द्वारा आयोजित सद्भावना यात्रा का शुक्रवार को टी टी नगर गुरुद्वारा पर समापन हुआ।

यात्रा दोपहर 3 बजे गुरूनानक गुरद्वारा से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाको से होकर शाम 5 बजे टी टी नगर स्थित गुरद्वारा पर समाप्त हुई l समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा , विधायक भगवानदास सबनानी जी एवं प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा जी ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।
समापन समारोह के दौरान वक्ताओं ने साहिबजादों की शहादत और टोडरमल जैन जी के बलिदान को याद किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह यात्रा केवल साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में आपसी एकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने का संदेश भी है।
समारोह में जैन समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। जैन समाज ने न केवल यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए टोडरमल जैन जी के योगदान को भी प्रेरणादायक रूप से प्रस्तुत किया। उनके सहयोग और समर्थन के लिए सिख समाज ने जैन समाज का तहे दिल से धन्यवाद किया।