गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 05 जनवरी 2025/ नवगठित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पूरा जिला है। यहां के प्राकृतिक झरनों, गुफाओं, पहाड़ां-पठारों, नदियों के प्रति देशी-विदेशी सैलानियों का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जिले को पर्यटक जिला के रूप में पहचान दिलाने स्थानीय समितियों के माध्यम से पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिए ऊंची पर्वत चोटी राजमेरगढ़ के साथ ही धार्मिक एवं नैसर्गिक पर्यटन स्थल माई का मंडप, गगनई नेचर कैंप, लक्ष्मण धारा में पयर्टन समितियों द्वारा सामुदायिक कैंटिन चलाया जा रहा है। पर्यटकों के रहवास के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन क्षेत्र लमना में कम्यूनिटी स्टे, ठाड़पथरा में मड़ हाउस, बस्ती बगरा में झोझा होमस्टे और सोनबचरवार में होमस्टे की सुविधा शुरू की गई है।
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजमेरगढ़, माई का मंडप, बस्ती-बगरा, गगनई, समुदलाई एवं लक्ष्मणधारा में कैंपिंग का आयोजन किया जा रहा है। प्राकृतिक सौन्दर्य से शुमार गगनई नेचर कैम्प में नौका विहार (बोटिंग) की सुविधा उपलब्ध है। पर्यटन स्थल लक्ष्मण धारा में रोमांच को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन समिति द्वारा बांस राफ्टिंग भी शुरू की गई है। पर्यटन समितियों को रात्रि भ्रमण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
स्थानीय युवाओं को ट्रैकिंग, हॉस्पिटैलिटी आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। जिले की पर्यटन स्थलों को इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने के लिए www.gpmtourism.com वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से पर्यटन समितियों द्वारा संचालित कैम्पिंग, ट्रैकिंग, होमस्टे, कम्युनिटी विलेज स्टे एवं मडहाउस की बुकिंग भी की जाती है।