गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 08 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने शिक्षा विभाग एवं विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर समग्र शिक्षा, पीएमश्री एवं स्कूल जतन योजना के तहत चल रहे नये शाला भवन, अतिरिक्त कमरा, शौचालय, वाचनालय, लघु कार्य, मस्मत कार्य, पेयजल संरचना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति, पूर्ण, प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यों की योजनावार एवं विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों का प्रशासकीय स्वीकृति कराकर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसियों को मौके पर जाकर निर्माण कार्यों की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही कक्षा 5वीं एवं 8वीं की एकीकृत परीक्षा वर्ष 2024-25 के तैयारी के तहत परीक्षा केन्द्र एवं केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री ने अपार आईडी पंजीयन एवं परीक्षा पे चर्चा 2025 पंजीयन की स्थिति, न्यायालयीन एवं पेंशन प्रकरणों तथा प्रायमरी स्कूलों के बच्चों को जारी जाति प्रमाण-पत्र की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय एवं निजी स्कूलों की संख्या 993 है। इनमें कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत बच्चों की संख्या 68 हजार 678 है। इनमें से 52 हजार 578 बच्चों का अपार आईडी जनरेट हो चुका है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 85 प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है तथा प्राइमरी स्कूल के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र का कार्य प्रक्रियाधीन है। बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे।