गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों और हितग्राहीमूलक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी परिवारों को पक्के घर का प्रावधान एवं पाइप से जल आपूर्ति के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि योजना के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट भी संचालित है। कलेक्टर ने संपर्क सड़क, छात्रावास, बहुद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, मोबाईल टॉवर की स्थापना, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, वनधन केन्द्रों की स्थापना, उज्जवला योजना, वन अधिकार पत्र एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना से शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर, जनपद सीईओ एच एल खोटेल सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, ग्रामीण विकास, कौशल विकास, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बैगा बहुल गौरेला विकासखण्ड के 13 ग्राम पंचायतों-आमाडोब, अंधियारखोह, चुकतीपानी, डाहीबहरा, देवरगांव, धनौली, गोरखपुर, केंवची, पकरिया, पंडरीपानी, पीपरखूंटी, साल्हेघोरी एवं ठाड़पथरा के 54 बसाहटों में बैगा जनजाति के 2396 परिवार निवासरत हैं। इन परिवारों में कुल सदस्यों की संख्या 7940 है। बैगा जनजाति के सर्वांगिंण विकास के लिए पीएम जनमन योजना संचालित की गई है।