सक्ती, 20 जनवरी 2025// स्वामित्व योजना अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देशभर के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख हितग्राहियों को ग्रामीण आबादी भूमि का प्रॉपर्टी कार्ड (अधिकार अभिलेख) का वितरण किया गया। इसी क्रम में विगत दिवस कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला सक्ती के 42 ग्रामों के 2000 से अधिक हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। स्वामित्व योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत के निवासियों को उनकी भूमि और संपत्ति पर मालिकाना अधिकार प्रदान करना है। इसके अंतर्गत प्रापर्टी कार्ड (अधिकार अभिलेख) जारी किये जाते है जो ग्रामीण भूमिधारक के संपत्ति के स्वामित्व को प्रमाणित करते है।
प्रॉपर्टी कार्ड मिलने से ग्रामीण नागरिकों को उनकी संपत्ति पर कानूनी स्वामित्व मिलता है। संपत्ति से जुड़े विवाद कम होते है, प्रापर्टी कार्ड के आधार पर बैंक से लोन लेना आसान होता है, यह ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है, सभी संपत्तियों का डिजिटलीकृत रिकार्ड बनाया जाता है। यह रिकार्ड भविष्य में संपत्ति विवादों को हल करने में मदद करता है, संपत्ति को बेचने-खरीदने में कानूनी मान्यता मिलती है, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होती है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत को भूमि का स्पष्ट स्वामित्व, मौजूदा ढांचे की पहचान और गणना, नए भवनों के निर्माण हेतु भूमि चयन, अतिक्रमण से सुरक्षा, ग्राम पंचायत के आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए अवसर, किसी भी आपदा के मामले में आपदा प्रबंधन के लिए तैयारी, बेहतर प्लानिंग के लिए ग्राम मानचित्र ऐप्लिकेशन के लाभ प्राप्त होते है l