गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जनवरी 2025/ सर्वोच्च न्यायलय के गाइड लाइन के तहत स्कूल बसों क़ा फिटनेस परीक्षण प्रतिवर्ष किया जाता है। इसके तहत सोमवार को रक्षित केंद्र अमरपुर में 29 स्कूल बसों क़ा जांच किया गया। जांच के दौरान एक स्कूल बस में परमिट नहीं होने पर पांच हजार रूपए क़ा चालान काटा गया। स्कूल बसों में पाए गए अन्य कमियों क़ो दूर करने पृथक से नोटिस के माध्यम से निर्देश दिया जायेगा। सभी स्कूल बस संचालकों को मौखिक रूप से प्रथम उपचार किट, गाड़ी की नियमित साफ-सफाई, परिचालक लाइसेंस, अग्नि शामक यन्त्र वैध स्थिति में रहे तथा उनका टेस्ट समय-समय पर किया जाता रहे के निर्देश दिए गए। वाहन चालको क़ो अपना नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराने, निर्धारित ड्रेस में रहने तथा सभी वाहनों में अनिवार्य महिला परिचायिका-परिचालिका हो, यह सुनिश्चित करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने कहा गया।