गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज पेण्ड्रारोड स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखे विभिन्न मूल्य वर्ग के स्आम्प पेपरों और कोर्ट फीस टिकटों के साथ ही कोर्ट के प्रॉपर्टी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने समक्ष में तहसीलदार श्री सुनील कुजूर से स्ट्रांग रूम में जमा स्टाम्प और कोर्ट फीस टिकटों की संख्या एवं राशि का मिलान रजिस्टर में एंट्री संख्या एवं राशि से करा कर सत्यापित किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री निशांत पाण्डेय, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती बबीता शर्मा भी उपस्थित थीं।