रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण कमतदान दलों को सकुशल किया गया रवाना
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के तीनों नगरीय निकाय-गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में 11 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों के लिए कुल 52 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में संबंधित निकायों के रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतदान दलों को अलग-अलग स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री वितरीत कर मतदान दल के वाहनों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नगरपालिका परिषद गौरेला में मतदान केन्द्रों और मतदान दलों की संख्या 21 है। इस निकाय के निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने गुरूकुल परिसर गौरेला से निर्वाचन सामग्री वितरण करने के पश्चात् मतदान दलों को रवाना किया गया। नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में मतदान केन्द्रों और मतदान दलों की संख्या 16 है। इस निकाय के निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा से निर्वाचन सामग्री वितरण करने के पश्चात् मतदान दलों को रवाना किया गया। इसी तरह नगर पंचायत मरवाही में मतदान केन्द्रों और मतदान दलों की संख्या 15 है। इस निकाय के निर्वाचन के लिए सद्भावना भवन जनपद पंचायत परिसर मरवाही से निर्वाचन सामग्री वितरण करने के पश्चात् मतदान दलों को रवाना किया गया।