गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 10 फरवरी 2025 / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आज दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मण्डपम् से प्रसारित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 में जीपीएम जिले से 442 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों विद्यालयों से टीवी-प्रोजेक्टर कम्प्युटर आदि माध्यम से 27 हजार स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी के निर्देशानुसार इसकी व्यवस्था की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे. के. शास्त्री ने बताया कि सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सस्था के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आठवीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परीक्षा के तनाव से मुक्त रह कर परीक्षा की तैयारी कैसी की जाए पर आवश्यक टिप्स शेयर किये।