गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 मार्च 2025/राज्य सरकार द्वारा जनवरी से दिसंबर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है। साल भर की इस अवधि में सहकारिता से संबद्ध विभागों को शामिल करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में नोडल कार्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के नोडल ब्रांच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेण्ड्रा में आदर्श उपविधि का वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की सकारात्मक भूमिका पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त सहकारिता , अंकेक्षण अधिकारी, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक, नोडल अधिकारी सीसीबी एवं समिति के कर्मचारी शामिल हुए।