गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मार्च 2025/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज गौरेला विकासखण्ड के बैगा बहुल ग्राम पंचायत ठाड़पथरा का भ्रमण किया। उन्होंने दुर्गाधारा में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करने के बाद बैगा जनजाति के लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। बैगा ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपने घर के नजदीक ही पेयजल उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए बताया कि अभी उन्हें पीने का पानी दूर से लाना पड़ता है। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन आवास के द्वितीय किश्त की राशि का मांग भी किया। कलेक्टर ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और पेयजल की समुचित प्रबंध के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को भी मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने आवास की राशि उपलब्ध कराने आवासमित्र तथा जनपद सीईओ को भी तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए राशि उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र दुर्गाधारा का भी अवलोकन कर परिसर में साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।