गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 अप्रैल 2025/ संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) बिलासपुर द्वारा प्रति वर्ष की तरह तार मिस्त्री परीक्षा माह जुलाई में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक है। तार मिस्त्री परीक्षा के लिए बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा, एवं सक्ती जिले के इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक प्रथम तल यूडीएम हास्पिटल बिल्डिंग, होमगार्ड कैम्पस के पास कुदुदण्ड बिलासपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर परीक्षा के संबंध में जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

निशुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए रूचि की अभिव्यक्ति का ऑनलाईन प्रस्ताव 15 अप्रैल तक आमंत्रित

जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराने पंजीकृत संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति वर्ष 2025-26 हेतु ऑनलाईन प्रस्ताव 15 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सीजी पीएससी एवं सीजी व्यापम के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाममूलक सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में कार्यरत निजी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं में रूचि की अभिव्यक्ति का ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। रूचि रखने वाली कोचिंग संस्था, रूचि की अभिव्यक्ति का नमूना शर्तें एवं कार्यक्षेत्र की जानकारी जिले की वेबसाईट gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। रूचि की अभिव्यक्ति के साथ आवेदन शुल्क 5000 रूपए का डीडी तथा 50000 रूपए का ईएमडी कलेक्टर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पक्ष में देय हो, संलग्न कर जमा करना होगा। प्राप्त प्रस्ताव 17 अप्रैल को जिला स्तरीय समिति के समक्ष खोला जाएगा। समिति के समक्ष संस्थाओं का प्रस्तुतिकरण 21 अप्रैल और वित्तीय मूल्यांकन 23 अप्रैल को किया जाएगा। रूचि रखने वाले कोचिंग संस्थान या उनके अधिकृत प्रतिनिधि तकनीकी निमधा खुलने के समय उपस्थित रह सकते हैं।