जीपीएम : गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कोच्चि में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। 1st All India Police Badminton Cluster (Badminton and Table Tennis) 2024-25 इस प्रतियोगिता मे विभिन्न राज्यों के IPS और अन्य पुलिस बलों के आधिकारियों ने भी भाग लिया था। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय हैं कि आइपीएस भावना गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया।